उत्तराखंड। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वालों पर अब सरकार सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने सभी जिलाधिकारियों को ऐसे मामलों की गहन जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। डॉ. धकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शिकायतें मिली हैं कि राज्य के बाहर के लोग यहां आधार कार्ड, राशन कार्ड और परिवार रजिस्टर जैसे दस्तावेज गलत जानकारी या फर्जी प्रमाणों के आधार पर बनवा रहे हैं। इन दस्तावेजों के जरिए वे राज्य की सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का अनुचित लाभ उठा रहे हैं, जिससे प्रदेश में जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) बदलाव की स्थिति बन रही है। इस गंभीर मामले को देखते हुए सरकार ने राज्यभर में विशेष जांच अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

