अल्मोड़ा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर अल्मोड़ा डाक मंडल ने पूरे उत्तराखंड में राजस्व अर्जन में पहला स्थान हासिल किया है। नैनीताल में आयोजित उत्तराखंड डाक परिमंडल की डाक व्यवसाय विकास समीक्षा बैठक में अल्मोड़ा मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से पांच श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए।बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में प्रदेश के सातों डाक मंडलों के व्यवसायिक प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसमें अल्मोड़ा मंडल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संपूर्ण परिमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अधीक्षक डाकघर जीवन सिंह बोरा ने जानकारी दी कि अल्मोड़ा मंडल ने पार्सल व्यवसाय और अंतर्राष्ट्रीय मेल सेवा में पहला स्थान, स्पीड पोस्ट व्यवसाय और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान, जबकि डाकघर बचत योजना राजस्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अल्मोड़ा मंडल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजुर तथा निदेशक डाक सेवाएं अनसूया प्रसाद ने अधीक्षक जीवन सिंह बोरा सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी।

