उत्तराखंड। पेपर लीक प्रकरण के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अपनी तैयारियों को और सख्त करते हुए सहकारी निरीक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि पहले यह परीक्षा 5 अक्टूबर को प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब परीक्षा के लिए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या पेपर लीक की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए केंद्रों का पुनः निर्धारण किया जा रहा है। इस बार केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों जैसे विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और सरकारी पॉलिटेक्निक को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमें परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की पूरी जांच प्रक्रिया केंद्र पर ही की जाएगी और बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य किया गया है। आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा और अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

