अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, रीप, विधायक निधि, सांसद निधि, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना एवं डीडीयू-जीकेवाई की विस्तृत समीक्षा की गई। सीडीओ शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए और यह ध्यान रखा जाए कि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखते हुए अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी योजना में लापरवाही या ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभागों को जो धनराशि प्राप्त हुई है, उसका जनहित में पूर्ण उपयोग किया जाए और समय पर व्यय प्रमाण प्रस्तुत किए जाएं। बैठक में जिला विकास अधिकारी एस. के. पंत सहित सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

