दिवाली से पहले पिटकुल (PITCUL) के नियमित कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। शासन से आदेश जारी होने के बाद एमडी पी.सी. ध्यानी की स्वीकृति पर सभी नियमित कार्मिकों के लिए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ा दिया गया है। अब कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से 55 की जगह 58 प्रतिशत डीए मिलेगा। इस बढ़ोतरी से पिटकुल के 874 नियमित कर्मचारियों के वेतन में प्रति माह 597 रुपये से 6723 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले ही पिटकुल प्रबंधन ने दिवाली बोनस का आदेश जारी कर दिया था, जिससे समूह-ग और समूह-घ वर्ग के 586 कार्मिकों को लाभ मिलेगा। कर्मचारियों ने सरकार और प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय त्योहार से पहले आर्थिक राहत देने वाला साबित होगा।

