
उत्तराखंड राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है अब तक न जाने कितने लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश में अब तक मूल 34 मामले सामने आ चुके है। जो प्रदेश में बढ़ते हुए खतरे की ओर इशारा कर रहे है। आए दिन सामने आ रहे कोरोना के मामलों में एक और का इज़ाफ़ा हो गया है। राजधानी देहरादून की एक 52 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है। जिन्हे होम आइसोलेशनमें रखा गया है। राजधानी देहरादून में अब तक कई मामले सामने आ चुके है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा लगातार काम कर रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सतर्क हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोरोना का मौजूदा वेरिएंट हल्के लक्षण उत्पन्न कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।