
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में शनिवार और रविवार का अवकाश होने की वजह से आज सोमवार को अस्पताल के खुलते ही पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। काफी संख्या में मरीज इलाज को पहुंचे। पर्ची कटाने के लिए मरीजों को देर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं, चिकित्सकों के कक्ष के बाहर भी मरीजों को काफी देर तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। दवा वितरण कक्ष के बाहर भी यही हालात रहे। जिसके चलते मरीज परेशान रहे। घंटों लाइन में लगने के बाद जाकर उन्हें इलाज मिल सका।