
अल्मोड़ा नगर में स्थित पानी उड़ियार रानीधारा के आवासीय भवन में करीब शाम5 बजे के वक्त एक गोह (मॉनिटर लिजर्ड) भवन की बाल्कनी में आ पहुंची। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सुचना वन विभागको दी गयी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे उसके प्राकृतिक वास में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में अमित सिंह भैसोड़ा (अनुभाग अधिकारी), भास्कर नाथ (वन दरोगा), सत्येंद्र नेगी (वन दरोगा), मनोज जोशी नीरज नेगी उपस्थित रहे।