
सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में आजसोमवार को विवेकानंद पुरी व इंद्रा कॉलोनी वार्ड के दर्जनों लोगों द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग की ओर से अल्मोड़ा नगर में बन रहे नालों, विशेष रूप से स्टेडियम जीवन ज्योति नाले के निर्माण में बरती जा रहीं घोर लापरवाही के खिलाफ अधिशासी अभियंता का घेराव किया गया। इस दौरान विनय किरौला ने कहा कि जीवन ज्योति नाले को ठेकेदार के द्वारा छूवा तक नहीं गया था। फिर किस आधार पर ठेकेदार को दो बार कार्य विस्तार दिया गया। जो यह स्पष्ट करता है कि कार्यदायी संस्था ठेकेदार के भारी दबाव मे कार्य कर रहीं हैं। पूर्व में इस इलाके के लोगों ने पिछ्ले दो सालों से दर्जनों बार अधिशासी अभियंता सहित एस0ई0 सिंचाई विभाग को दर्जनों बार ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त नालों के निर्माण के लिए गुहार लगाई गई किन्तु विभाग अपनी अति लचर कार्यशैली से बाज नहीं आया। वहीं, विवेकानंद पुरी व इंद्रा कालोनी के पार्षद सहित दर्जनों लोगों ने 15 दिन में इस नाले का निर्माण न करने पर ज़न आंदोलन के साथ अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।