


उत्तराखंड राज्य में सीएम धामी के निर्देशन पर पहली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को अपने जनपद में एक दिन का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बनने का मौका मिलेगा। जिसको लेकर सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को पत्र लिखने के निर्देश दिए है। शासन स्तर पर इसके लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। यह योजना जल्द ही जिलों में लागू होगी।