


महाराष्ट्र के नागपुर से जुडी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोच्चि से दिल्ली की ओर जा रहे इंडिगो विमान को बम की धमकी दी गयी। जिसके चलते आज मंगलवार को आनन फानन में नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि एयरलाइन अधिकारियों को विमान में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को डायवर्ट किया गया और नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। सभी यात्रियों को भी उतार दिया गया है। जांच जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा।