


भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड जेआईए वेबसाइड से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने से तीन-चार दिन पहले एसएमएस से सूचना दे दी जाएगी। अल्मोड़ा कार्यालय के कर्नल महेश कुमार ने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। सेना की ओर से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर के युवाओं के पंजीकरण हुए हैं।