यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुबाटा के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक रोडवेज बस ने खड़ी स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूल बस में सवार कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन सेवा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।प्रत्यक्षदर्शी होटल व्यवसायी गुरुदेव सिंह रावत के अनुसार, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की बस खराड़ी नंदगांव क्षेत्र से बच्चों को लेकर बड़कोट दुबाटा स्कूल आ रही थी। दुबाटा के पास बस बच्चों को बैठा रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा नुकसान गंभीर हो सकता था।

