अल्मोड़ा। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को अल्मोड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। लंबे समय से बाजार किनारे दुकानदारों द्वारा और फड़ व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। टीम के पहुंचते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदारों ने स्वयं ही सामान हटाना शुरू किया, जबकि कुछ के चालान काटे गए। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से बाजार किनारे रखा सामान हटा लें, बाजार में त्यौहार के सीजन में भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है इसे आम नागरिकों को चलने में सामान की खरीदारी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अगर कभी कोई घटना घट गई तो उस समय बाजार में फायर की गाड़ी का जान मुश्किल हो जाएगा ऐसे में अतिक्रमण हटा रहेगा तो आने जाने वालो को सुविधा होगी साथ ही फायर की गाड़ी को भी जाने में कोई दिखत नहीं होगी ।।सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह ने कहा ही जनता की सुविधा के लिए अभियान जारी रहेगा।

