केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रा का दूसरा चरण अब पूरे जोर पर है। प्रतिदिन दस हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर आस्था का पुण्य लाभ ले रहे हैं। अब तक कुल 17 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र धाम के दर्शन कर चुके हैं।मौसम के सुहावना होने से तीर्थयात्रियों का उत्साह और बढ़ गया है। श्रद्धालु दर्शन के साथ-साथ हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ के मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों का आनंद भी उठा रहे हैं। बारिश के दौरान जहां प्रतिदिन केवल पाँच हजार तक श्रद्धालु ही पहुंच पा रहे थे, वहीं अब यात्रियों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। अधिकांश श्रद्धालु समूहों में संगठित रूप से यात्रा कर रहे हैं, जिससे धाम में श्रद्धा और उत्साह का माहौल और अधिक जीवंत हो उठा है।

