नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां भतरौंजखान के बिनसर महादेव मंदिर से दर्शन कर लौटे बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दोस्त घायल हो गया। घायल युवक का बरेली स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद दोनों घंटों तक सड़क किनारे पड़े रहे। इसी बीच एक कार चालक ने दोनों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया और दोनों के परिजनों को सूचित किया। इलाज के दौरान अभिनव की मौत हो गई जबकि सचिन को रेफर कर दिया गया। सचिन का बरेली स्थित राममूर्ति में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अभिनव इस बार 12वीं कक्षा में गया था। दूसरी ओर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।