
अल्मोड़ा जिले में सोमेश्वर क्षेत्र के स्यूनराकोट के जंगल में लगी आग की चपेट में आने से झुलसे महिला समेत दो श्रमिकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक श्रमिक की बृहस्पतिवार को ही मौत हो गई थी, जबकि एक महिला श्रमिक का हल्द्वानी में इलाज जारी है। नेपाली श्रमिक दीपक पुजारा उम्र 35 साल, की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी पत्नी तारा (30), ज्ञान बहादुर (40) और उनकी पत्नी पूजा (28) बुरी तरह झुलस गए थे। तीनों को बेस अस्पताल पहुंचाया गया था जहां देर रात ज्ञान बहादुर की भी मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार को दीपक की पत्नी तारा ने भी हल्द्वानी एसटीएच में दम तोड़ दिया। चौथी महिला श्रमिक पूजा अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि घटना में अब तक तीन श्रमिकों की मौत हो चुकी है।