
अल्मोड़ा जिले में बीते शुक्रवार को कर विभाग की ओर से की गयी कार्यवाही से जिले के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य कर विभाग ने बीते एक साल में रिटर्न जमा नहीं करने वाले 145 व्यापारियों का पंजीकरण निरस्त कर नोटिस जारी करते हुए 14 लाख 73 हजार 500 रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारियों को समय-समय पर अपना लॉग इन चेक करना जरूरी है। विभाग रिटर्न जमा नहीं करने वाले अन्य कारोबारियों का चिन्हीकरण कर रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में राज्य कर विभाग में 2886 से अधिक कारोबारी पंजीकृत हैं।