
नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में आगामी 15 जून को लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज व केमू बसों को दौड़ाया जाएगा। जिसको लेकर परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। तय किया गया कि हल्द्वानी से भवाली तक रोडवेज और वहां से कैंची धाम तक केमू बसों को शटल सेवा के तौर पर चलाया जाएगा। भवाली में होने वाले प्रसिद्ध कैंची मेले के मद्देनजर रविवार को आरटीओ सुनील शर्मा ने परिवहन निगम व केमू बस संचालकों की बैठक ली। बताया गया कि कैंची मेल के लिए 14 जून से ही बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें रोडवेज की 10 बसें हल्द्वानी से भवाली तक चलेंगी। वहां से केमू की इतनी ही बसें श्रद्धालुओं को कैंची धाम पहुंचाने के लिए लगाई जाएंगी। मेले के दौरान दो दिन पर्वतीय रूट की कुछ सेवाओं पर असर पड़ेगा।