
अल्मोड़ा जिले में सस्ता ग़ल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी है। लंबित देयकों का भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल के चलते जिले के 965 सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों में ताले लटके हैं। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने कहा कि देयकों का भुगतान नहीं होने से सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने डिजिटल ई-पॉस मशीन जबरन लगाने का विरोध किया। जबरन मशीन लगाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नए-नए नियमों को लाकर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को परेशान कर रही है।