
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गयी की अल्मोड़ा जिले की विधानसभा सोमेश्वर और तहसील रानीखेत के अंतर्गत कुवांली स्थित प्राचीन और धार्मिक महत्व के आदि बदरीनाथ मंदिर को मानसखंड माला मिशन के तहत विकसित कर मंदिर का सुधारीकरण और सौंदर्गीकरण कार्य किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि आदि बदरीनाथ मंदिर का विकास क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि मानसखंड माला मिशन से आदि बदरीनाथ मंदिर के जुड़ने पर कुंवाली क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।