
अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 09 जून सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अल्मोड़ा पहुंचेंगे। आज सोमवार को वह बग्वाली पोखर पहुंच कर यहां 11 बजे जनता दरबार में स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनेंगे। इसके बाद वह शाम पांच बजे अल्मोड़ा पहुंचकर रात्री विश्राम करेंगे। कैबिनेट मंत्री मंगलवार को सुबह नौ बजे शिखर होटल में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री के 11 साल के कार्यकाल पर चर्चा करेंगे। इसके बाद देहरादून के लिए रवाना होंगे।