
उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों हुई बारिशो से जहां मैदानी इलाकों में रह रहे लोगों को राहत मिली वहीं दूसरी तरफ पर्वतीय इलाकों में आफत नाफत मची। लेकिन अब बारिशो का सिलसिला थमने के बाद मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक मौसम गर्म बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में इस बार छह दिन पहले मानसून आने की संभावना है, लेकिन इससे पहले गर्मी अपने तेवर भी दिखाएगी। भले ही मई के बाद जून के पहले सप्ताह में हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन 10 जून तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने से गर्मी परेशान करेगी। खासकर मैदानी इलाकों में, हालांकि पर्वतीय इलाकों में भी दिन के समय गर्मी का अहसास होगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस साल 11 जून को उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने की संभावना है। इससे पहले चटक धूप खिलने से गर्मी परेशान करेगी