प्रदेश में आयुष सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा। आगामी वर्षों में राज्य में आयुष टेली-परामर्श सेवा शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह मिल सकेगी। इसके साथ ही 50 नए योग एवं वैलनेस केंद्रों की स्थापना भी की जाएगी।

यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माला ग्राम, यमकेश्वर में आयोजित पहले धनवंतरी महोत्सव को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माला ग्राम में निर्मित ‘हर्बल वर्ल्ड हिमालय श्री धन्वंतरि धाम’ आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का विश्व में अद्वितीय समग्र केंद्र होगा।
उन्होंने बताया कि यह धाम भारत की प्राचीन आरोग्य परंपरा का सजीव प्रतीक बनेगा, जहां ऋषि-मुनियों द्वारा प्रतिपादित स्वास्थ्य सिद्धांतों के साथ वनस्पति विज्ञान पर आधारित नौ प्रमुख चिकित्सा पद्धतियों और विश्व की 964 चिकित्सा विधाओं का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
