


राजकीय शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी ने प्रभारी सीईओ से मुलाक़ात कर क्लस्टर विद्यालय योजना पर विरोध जताया। साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने प्रभारी सीईओ अत्रेश सयाना के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है। संघ ने कहा कि क्लस्टर विद्यालय योजना छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है। वर्तमान समय में प्रदेश में दो हजार से अधिक माध्यमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन क्लस्टर विद्यालय बनने के बाद इनकी संख्या मात्र 559 रह जाएगी। अकेले अल्मोड़ा में ही 264 माध्यमिक विद्यालय क्लस्टर बनने के बाद मात्र 67 रह जाएंगे। जिससे एक बड़े तबके से शिक्षा की पहुंच दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लस्टर विद्यालयों तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को रोजाना वाहनों के माध्यम से आवागमन करना होगा जो ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों और यातायात की सुविधा के दृष्टिगत अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने इस योजना को अव्यवहारिक बताते हुए इसके स्थान पर सभी विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने और उन्हें संसाधनों से लैस करने की मांग की है।