


अल्मोड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मंदिर परिसर में परेशानी का सबब बने चार पिलरों को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इन पिलरों को हटाने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। जैसे ही यह मांग डीएम आलोक कुमार पांडेय के संज्ञान तक पहुंची। इसके बाद डीएम ने एएसआई को पत्र लिखा।एएसआई ने चार पिलरों को तोड़ने का आदेश जारी किया। श्रावणी मेले से पूर्व पिलर तोड़कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थान खाली कर दिया जाएगा।