


अल्मोड़ा में राज्य कर विभाग की ओर से जीएसटी पंजीकरण जागरूकता अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे 20 लाख रुपये से अधिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी व्यापारियों को पंजीकरण की आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और विभाग की ओर मिलने वाली सहायता की जानकारी दी। बताया गया कि अल्मोड़ा जिले में ऐसे कई व्यापारी हैं जिनका वार्षिक टर्न ओवर 20 लाख रुपये से अधिक है, लेकिन उन्होंने अभी तक जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराया है। इस सीमा में आने वाले व्यापारियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। इस बैठक में जिला और नगर व्यापार मंडल, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।