


कसारदेवी क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने और क्षेत्र को हरित बनाने के उद्देश्य से द एस्पिरेन्ट कोचिंग, अल्मोड़ा के तत्वाधान में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के अंतर्गत 200 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया, जिनमें फलदार, छायादार और जैव विविधता की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण पौधों को प्राथमिकता दी गई।
कोचिंग के संचालक अजय जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा –
वृक्षारोपण सिर्फ पर्यावरण बचाने का साधन नहीं, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारी जिम्मेदारी निभाने का प्रतीक है। आज के युवा यदि इस दिशा में सक्रिय हों, तो भविष्य निश्चित ही हराभरा और संतुलित होगा।इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों, स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों व बाहरी पर्यटकों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें विशेष रूप से मनीष कुमार, ललित सिंह, अंकित जोशी, गौरव कांडपाल, गुंजन भट्ट, मुस्कान, अनिता, दीक्षा, लक्ष्मी, अभय, प्रियांशु, नवीन, पुष्कर, श्रेयस, पवन, सुनील, अनीष, गणेश और अभितोष आदि छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे। सभी ने समूहों में वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
यह आयोजन न केवल एक पर्यावरणीय प्रयास था, बल्कि यह छात्रों के भीतर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जाग्रत करने का सशक्त माध्यम बना। “द एस्पिरेन्ट कोचिंग” द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिससे अल्मोड़ा को हरित और स्वच्छ बनाए रखने में सकारात्मक योगदान दिया जा सके।