


उत्तराखंड राज्य में बारिशें आफत बन कर बरस रही है। लगातार हो रही बारिशों के चलते राज्य भर में जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है। पर्वतीय क्षेत्र में आज भी भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हो सकता है। भूस्खलन की आशंका को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, शेष जिलों में बौछारों के आसार हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।