अल्मोड़ा जिले में गर्मी बढ़ते ही जिले के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या खड़ी हो रही है। लोगो को पानी के दर बदर भटकना पड़ रहा है। लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं जल संस्थान कि ओर से प्रभावित इलाकों में टैंकर और पिकअप से पानी बांटा जा रहा है। भनोली, ताकुला, गरुड़ाबांज, लमगड़ा सहित विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति ठप रहने से 15 हजार से अधिक की आबादी परेशान रही। शनिवार को पेयजल योजनाएं ठप रहने से कई इलाकों में जलापूर्ति ठप रही। सूचना के बाद जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप के माध्यम से पानी बांटा।