
अल्मोड़ा जिले में इन दिनों जंगलों की आग बेकाबू हो गई है। आग पर काबू पाना एक चुनौती बन चुका है। बीते शनिवार की दोपहर एक बजे नगर के नजदीक अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे तक जंगल की आग पहुंचने से आवाजाही रोकनी पड़ी। हाईवे के किनारे उठती आग की लपटों और घने धुएं के बीच चालकों के लिए वाहनों का संचालन करना मुश्किल हुआ। ऐसे में वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। कुछ देर बाद ही आग ठीक ऊपर करबला में संचालित होटल मैनेजमेंट संस्थान के पास पहुंची तो विद्यार्थियों और शिक्षकों में दहशत का माहौल रहा। सूचना पर फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे किनारे चीड़ के कई पेड़ों के जलकर गिरने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में यात्री और वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं।