
अल्मोड़ा स्टेट उत्तरांचल प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा ने बैठक कर प्रेस नोट जारी करते हुए कहा आज संगठन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपर राज्य परियोजना निर्देशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा जिसमें कहा कि ,हम किसी भी प्रकार से प्रशिक्षणों का विरोध नहीं करते है संगठन केवल डाइट अल्मोडा में व्याप्त समस्याओं / अव्यवस्थाओं के दृष्टिगत प्रशिक्षणों को विकासखण्ड स्तर में आयोजित करने का अनुरोध करता है। इसी के लिए संगठन द्वारा लगातार मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोडा / डाइट प्राचार्य अल्मोडा को फोन एवं पत्रों के माध्यम से विकास खण्डों में आयोजित करने हेतु अनुरोध किया गया था, परंतु डाइट प्राचार्य ने अपनी हठधर्मिता में संगठन के अनुरोध को दरकिनार करते हुए आनन-फानन में फॉलोअप प्रशिक्षण की तिथि घोषित कर दीं। अपर निदेशक SCERT द्वारा प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए उक्त प्रशिक्षण को 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने हेतु पूर्व में आदेशित किया गया था, जिसमें डाइट अल्मोड़ा पूर्ण रूप से असफल रहा है।डाइट अल्मोडा में व्याप्त निम्नलिखित समस्याओं / अव्यवस्थाओं को देखते हुए उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा आपसे अनुरोध करता है कि फॉलोअप प्रशिक्षणों को डाइट के स्थान पर विकासखण्ड स्तर में आयोजित करवाने का कष्ट करे।अपनी निम्लिखित मांगे रखी
1. डाइट के आनंदम प्रशिक्षण हॉल में शौचालय एवं पेयजल की सुविधा का अभाव है जो कि SOP के क्रमांक 2 का पूर्ण उल्लंघन है।
2. प्रशिक्षण कक्ष में एक साथ लगभग 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण करवाया जाता है जो कि SOP के क्रमांक 24 का घोर उल्लंघन है।
3. 3. डाइट हॉस्टल के बिस्तर बहुत ही गन्दे है। चादर, तकिया कवर, रजाई के कवर की नियमित धुलाई नहीं होती है। विस्तर को प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पूर्व धूप में नहीं सुखाया जाता है. गंध बिस्तर के कारण त्वचा रोग होने के संभावना बढ़ जाती है, अत्यधिक ठंड के दिना में पर्याप्त विस्तर का अभाव रहता है।
4 हॉस्टल के शौचालयों में पानी की पर्याप्त सुविधा नहीं है, तथा स्वच्छता का अभाव रहता है, नहाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी/ गीजर की सुविधा का अभाव है। अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए कमरों में रूम हीटर का अभाव है।
5. डाइट में भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं रहती है, शिकायत करने के बावजूद उसमें कोई सुधार नहीं होता है। भोजन का मैन्यू भोजनालय में चस्पा नहीं किया जाता है।
6. भोजनालय में पेयजल हेतु मात्र एक एक्वागार्ड लगा है जबकि प्रशिक्षण में 150-200 अध्यापक रहते है। भोजनालय के किचन में स्वच्छता का अभाव रहता है, तथा राशन के उचित भण्डारण की सुविधा का भी अभाव है। भोजन में उच्च गुणवत्ता / मानक के उत्पादों का प्रयोग नहीं किया जाता है।
7 हॉस्टल वार्डन/मेस इचार्ज का फोन नम्बर हॉस्टल तथा मैस में चस्पा नहीं किया गया है।
8 समस्याओं / अव्यवस्थाओं की शिकायत / सुझाव हेतु हॉस्टल/भोजनालय में उच्च अधिकारियों के फोन नम्बर अंकित नहीं किए गए हैं।
9 प्रशिक्षण के दौरान कई शिक्षक सुबह तथा रात्रि का भोजन नहीं लेते हैं, ऐसे शिक्षकों हेतु कोई वैकल्पिक व्यवस्था डाइट अल्मोडा द्वारा नहीं की गई है।
10. डाइट में होने वाले पशिक्षणो का TA/DA का भुगतान समय पर नहीं किया जाता है। प्रशिक्षण मे हाने वाले व्यय जैस TA/DA / भोजन आदि की स्वीकृत दरें डाइट द्वारा प्रशिक्षण हेतु बुलावा पत्र में नहीं दर्शाई जाती है। डाइट फैकल्टी द्वारा अवगत कराया जाता है कि प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वारा धनराशि कम स्वीकृत हुई है, जबकि SCERT / समग्र शिक्षा द्वारा डाइट को समस्त प्रकार के प्रशिक्षणों हेतु स्वीकृत धनराशि का विवरण उपलब्ध कराया होगा।
11 डाइट में पर्याप्त फैकल्टी होने के बावजूद वर्षभर के.आर.पी के रूप में कुछ शिक्षकों से कार्य लिया जा रहा है। वर्षभर प्रशिक्षण कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के कारण ऐसे शिक्षकों के विद्यालयों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है, यदि आवश्यक है तो केवल शून्य छात्र संख्या वाले विद्यालयों के शिक्षको को ही के आरपी बनाया जाय, जिससे सम्बन्धित विद्यालयों के बच्चों की पढाई वाधित ना हो।
12. डाइट अल्मोडा में फैकल्टी के एक प्रवक्ता महोदय के द्वारा अपने तानाशाहीपूर्ण व्यवहार स शिक्षको को अपमानित किया जाता है तथा उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से अपने प्रगाढ सम्बन्धों का हवाला देकर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, जिससे शिक्षक मानसिक रूप से उत्पीडित हो रहे है, महोदय जिसका समय-समय पर मोखिक विरोध किया जाता रहा है, परन्तु उनका व्यवहार अभी भी तानाशाहीपूर्ण बना हुआ है, यदि उनका यही व्यवहार रहा तो उत्तरांचल स्टंट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अल्मोडा के सदस्य शिक्षक ऐसे प्रवक्ता महोदय द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षणों का विरोध करेंगे तथा उत्तराचंल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अल्मोडा आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
13. अपर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिसर, उत्तराखण्ड के पत्र सं० Programe & moni/1934-41/viii- 08-07/2024-25 दिनांक 09 जुलाई 2024 के क्रमांक 08 में प्रधानाध्यापकों के फॉलोअप प्रशिक्षण को 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है। डाइट अल्मोडा द्वारा उक्त आदेश के विपरीत अल्मोडा जैसे ठण्डे क्षेत्र में प्रशिक्षण को माह जनवरी में करवाया जा रहा है। डाइट प्राचार्य अल्मोडा के पत्रांक 2460-65/FLN फॉलोअप पशि० /24-25 दिनांक 21/01/2025 में चार माह बाद भी न्यून वित्तीय प्रगति का हवाला देकर बजट को आनन-फानन में अव्यवस्थाओं के बीच व्यय कराने का प्रयास किया जा रहा है। शीत अवकाश के पश्चात जिस समय शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन हेतु विद्यालयों में होना चाहिए, उस समय उन्हें प्रशिक्षण में बुलवाना छात्रहित में न्यायोचित नहीं है।उन्होंने कहा की स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन अल्मोडा डाइट अल्मोडा में व्याप्त अव्यवस्थाओं का तत्काल समाधान करवाने तथा डाइट में होने वाले आवासीय प्रशिक्षण का विकासखण्ड स्तर पर करवाने हेतु निर्देशित करे