
अल्मोड़ा आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (A I O C D) के 50 वर्ष पूर्ण होने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे, एस, शिंदे के साथ ही प्रदेश 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित देशव्यापी रक्तदान शिविर के का आयोजन किया गया । इसी क्रम में बेस अस्पताल में एक वृहद शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें दूरस्थ क्षेत्र के अलावा शहर के दवा व्यवसायियों द्वारा इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भागीदारी की । 12,5 लाख सदस्यों वाली इस देश की संस्था द्वारा पूरे देश में आज के दिन दो लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का संकल्प लिया गया है । रक्तदान शिविर का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक एवं पी आर ओ डॉ अनिल पांडे के साथ कैमिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष बी एस, मनकोटी के द्वारा किया गया। रक्तदान देने वाले बी एस मनकोटी , हेम नारियाल,, भानु भास्कर, अर्जुन बिष्ट,मानों नेगी,तरुण कुमार, सुनील कुमार ,नीरज , पूरन बगडवाल ,धनंजय साह, केशव कांडपाल, दिनेश ठाकुर,विनोद गरिया,जीवन बिष्ट, भुवन चंद्र, अंकिता नेगी, रोशनी, जितेंद्र वर्मा,, अक्षय भट्ट के साथ कई कैमिस्ट रहे। रेडक्रास के चेयरमैन व अल्मोड़ा कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशिष वर्मा, कोषाध्यक्ष राघव पंत, सचिव गिरीश उप्रेती, डॉ जे सी दुर्गापाल,दीप जोशी, के अलावा रक्त कोष के इंचार्ज डॉ आशिष, डॉ वैष्णवी,शिवानी, भास्कर पांडे,सौरभ उपाधयाय द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया।