
अल्मोड़ा में पूरे जनपद में 63.78 % फीसदी मतदान हुआ है। अल्मोड़ा जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण रहा । जिले के सभी बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देविंद्र पींचा ने मतदान स्थलों का लगातार निरक्षण में रहे । ताजा आंकड़ों के मुताबिक टोटल मतदान अल्मोड़ा में 61.99%, रानीखेत में 65.54%, द्वाराहाट में 68.54%, चौखुटिया 61.27 %, भिकियासैंण 61.43०/० रहा ।