
अल्मोड़ा में 4 बजे तक करीब जिले में 56/01% फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। अल्मोड़ा जिले में निकाय चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा । जिले के सभी बूथों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देविंद्र पींचा ने मतदान स्थलों का लगातार निरक्षण कर रहे है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक अल्मोड़ा में 53.91%, रानीखेत में 62.30%, द्वाराहाट में 65.27%, चौखुटिया 53.43 %, भिकियासैंण 45.14 ०/० मतदान हो चुका है।