
अल्मोड़ा जनपद में आगामी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत होने वाली योगासन प्रतियोगिता के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह अवसर अल्मोड़ा के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने इस आयोजन को भव्य एवं सुविधाजनक बनाने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां देशभर से प्रतिभागियों का आगमन होगा तथा अपने जनपद को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में बिजली, पानी, साफ सफाई व्यवस्था, प्रतिभागियों के रुकने की व्यवस्था आदि के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं।बैठक के बाद जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण भी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधितों को कहा कि निर्धारित समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या समेत अन्य उपस्थित रहे।