
मुख्यमंत्री धामी कल अल्मोड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधन प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दिनांक 18 जनवरी, 2025 को सायं 3ः15 बजे सर्किट हाउस चम्पावत से प्रस्थान कर 3ः25 बजे आर्मी हैलीपैड अल्मोड़ा पहुचेंगे। 3ः35 आर्मी हैपी पैड से प्रस्थान कर रैमजे इंटर कालेज पहुंचकर जनसभा में प्रतिभाग करेंगे। 4ः25 बजे रैमजे इण्टर कालेज से आर्मी हैली पैड पहुंचकर टनकपुर, चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे।