
अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के किमी. 56 में हो रहे लगातार भू-स्खलन / सड़क धसने व बोल्डर गिरने से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय आदेश जारी करते हुए दिनांक 17-01-2025 से दिनांक 31-01-2025 की रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है ।
बंद का समय
रात्रि:10 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक
वैकल्पिक मार्ग 1- अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक मोटर मार्ग। (राज्य मार्ग-13)
2- खैरना -रानीखेत मोटर मार्ग। (राज्य मार्ग -14)
