
अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास फैशन स्ट्रीट कपड़ा दुकान का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने फीता काटकर किया। साथ ही भैरव गोस्वामी ने कहा रोजगार की और बढ़ते युवाओं को देख कर के मन में काफी खुशी होती ।

उन्होंने कहा आजकल कुछ युवा नशे की दल दल की और भाग रहे साथ ही कुछ युवा अपने भविष्य संवारने और रोजगार के साथ जुड़ने का काम कर रहे है ।उन्होंने दुकान संचालक मोहित शाह को व्यापार की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही ग्राहकों के बीच मधुर सम्बन्ध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील की। उद्घाटन के अवसर पर ,जिला व्यापार मंडल महामंत्री व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी,बलवंत राणा ,कमल शाह , ललित सतवाल, विक्की मेर ,राहुल गोस्वामी ,बृजेश पांडे ,अजय मेहरा ,महिपाल रावत ,विजय मेहरा , संदीप गोस्वामी ,हिमांशु बिष्ट,सौरव अल्मिया , सुंदर राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
