अल्मोड़ा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय का मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई उत्तराखंड एवं अपर सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर स्थानांतरण होने पर बुधवार को जिला कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक और सादगीपूर्ण अधिकारी कहा। डीएम पांडेय ने अल्मोड़ा में एक वर्ष दो माह तक सेवाएं दीं, इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए पिंक ई-रिक्शा योजना शुरू की, बेस अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित कराया और महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया। विदाई के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

