अल्मोड़ा। मानक क्लब एस.एम.एस.एन., राजकीय इंटर कॉलेज भगतोला, अल्मोड़ा में सत्र 2025-26 (SC 2265) के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा “CRS एवं हॉलमार्क” विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि उमेश चंद्र पांडे, प्रधानाचार्य रा.इं.का. स्यालीधार, विशिष्ट अतिथि किरण नयाल, एस.एम.सी. अध्यक्ष, कमल कुमार जोशी, प्रधानाचार्य रा.इं.का. भगतोला तथा BIS परामर्शदाता नितिका बिष्ट अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अतिथियों का बैज अलंकरण किया गया और मानक क्लब की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। क्लब के मेंटर डॉ. दीपेश कुमार टम्टा ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को रंग, ब्रश और अन्य सामग्री वितरित की गई। प्रतियोगिता के पश्चात मूल्यांकन का कार्य कला अध्यापिका बबीता जोशी ने किया, जिसमें अन्य अध्यापकों राकेश मिश्रा, नीमा बोरा, संजय वर्मा और विमलेश राहुल ने सहयोग प्रदान किया।

कुल 26 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रथम स्थान: कु. अंकिता भाकुनी (कक्षा 12) – ₹1000
द्वितीय स्थान: कु. खुशी अल्मियां (कक्षा 12) – ₹750
तृतीय स्थान: सौरभ भंडारी (कक्षा 12) – ₹500
चतुर्थ स्थान: कु. कल्पना बिष्ट (कक्षा 12) – ₹250
पुरस्कार मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को जलपान कराया गया और मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन मेंटर डॉ. दीपेश कुमार टम्टा ने किया। अंत में BIS की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
