
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिए गए सख्त निर्देशो का पालन करते हुए अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा आज गुरुवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए रोड पर खुले आम रेट्रो साइलेंसर लगा कर जानलेवा स्टंट, बिना आरसी, बिना नम्बर प्लेट व खतरनाक तरीके से रैश ड्राइविग करते हुए वाहन चलाने पर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया गया। साथ ही 12,500 रुपये की चालानी कार्यवाही भी की गयी। चालक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउण्ट में भी जानलेवा स्टंट करते हुए रील पोस्ट की जाती थी। आम जनमानस द्वारा भी ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालो की शिकायत की जा रही थी। बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों के लिये भय का कारण बने ऐसे स्टंटबाजों को चिन्हित कर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं। साथ ही वाहनों को मॉडिफाइड करने वाले मोटर मैकेनिकों को भी सख्त हिदायत दी जा रही हैं।
देखे फुल वीडियो 👇
https://youtube.com/shorts/wN-wBzDd27g?feature=share