
राज्य आंदोलनकारियों ने चिह्नीकरण न होने पर नाराजगी जताते हुए सीएम धामी को ज्ञापन भेजा। साथ ही जल्द चिह्नीकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन में कहा है कि राज्य गठन के 25 सालों बाद भी आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं हो सका है। राज्य को बनाने के लिए आंदोलनकारियों ने काफी संघर्ष किया, लेकिन वास्तविक राज्य आंदोलनकारी आज भी चिह्नीकरण से वंचित हैं। राज्य आंदोलनकारियों ने जल्द चिह्नीकरण करने व अनुमन्य सुविधा देने की मांग की। अन्यथा अपने अधिकारों के लिए फिर से सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। लंबे समय से आंदोलनकारियों की ओर ये चिह्नीकरण की मांग की जा रही है, लेकिन उन्हें सिर्फ कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं।