
उत्तराखंड राज्य में दो तीन दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है। राज्यभर में आज मंगलवार से एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 11 से 15 जून तक प्रदेशभर में मौसम बदले रहने के आसार हैं।