
उत्तराखंड: पिंडारी हिमनद में हुए हिमस्खलन में फंसे 13 अमेरिकी और एक भारतीय समेत सभी 14 ट्रेकर रविवार को सुरक्षित कपकोट पहुंच गए। SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 14 ट्रैकरों को सुरक्षित कपकोट तक पहुंचा दिया है। SDRF ने बताया कि सभी ट्रैकरों का स्वास्थ्य ठीक हैं।
चट्टान की आड़ लेकर सुरक्षित बचे
बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि तीन अप्रैल को करीब एक माह के ट्रेक पर मिलम हिमनद की ओर निकला यह दल 20 अप्रैल की रात को पिंडारी हिमनद के निकट हुये हिमस्खलन में फंस गया था। दल में शामिल सभी सदस्य वहां किसी चट्टान की आड़ लेकर सुरक्षित बच गए लेकिन उनका सामान हिमस्खलन में दब गया। उन्होंने बताया कि दल के सदस्यों के पास सेटेलाइट फोन था जिसके जरिए उन्होंने जिला प्रशासन तथा उनके ट्रेक को संचालित करने वाली कंपनी से मदद मांगी। जिसके बाद SDRF की टीम रवाना हो गई थी। सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।