अल्मोड़ा: सीएम पुष्कर सिंह धामी कल एक दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा आ रहे हैं। इस दौरान सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वी जयंती के अवसर पर जनसेवा आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे केदारनाथ से अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। और 9:30 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से पेटशाल के हेलीपैड पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम 9:35 बजे पेटशाल हेलीपैड से प्रस्थान कर चितई गोलू देवता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे । 10:30 बजे चितई गोलू देवता मंदिर से प्रस्थान कर 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम 1:30 बजे हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वी जयंती के अवसर पर जनसेवा आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं कृषक महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम 4:00 बजे कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करके 4:10 बजे आर्मी हेलीकॉप्टर देहरादून के प्रस्थान करेंगे।