


उत्तरकाशी में जिले राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में देर रात एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबने की वजह से दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमें पति पत्नी समेत दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीवार गिरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बीते दिनों में हुई बारिश की वजह को भी इसका कारण माना जा रहा है।