


अल्मोड़ा जिले के जीआईसी भनोली में विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा है। यहांनियमित शिक्षकों के 12 पद रिक्त पड़े हुए है। हिंदी और संस्कृत विषय पढ़ाने के लिए न तो नियमित शिक्षक है और न ही अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गयी है। जबकि अन्य विषयों में अतिथि शिक्षक तैनात कर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। अभिभावक लंबे समय से रिक्त पदों पर तैनाती की मांग करते आ रहे है, लेकिन अब नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। विद्यालय में हिंदी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी विषयों में नियमित प्रवक्ता नहीं है। एलटी संवर्ग में अंग्रेजी, व्यायाम, वाणिज्य विषयों के नियमित शिक्षक नही है।