उत्तरकाशी। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती कांपी। मंगलवार देर शाम उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी-हिमाचल सीमा पर घने जंगलों के बीच, जमीन से लगभग पांच किलोमीटर गहराई में था। इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और कुछ देर तक दहशत का माहौल बना रहा। आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।

