उत्तराखंड। दीपावली से पहले उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस और महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की घोषणा करते हुए आदेश जारी किए हैं।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनिल कुमार ने सभी नियमित कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इसके बाद अब कर्मचारियों को पहले की तुलना में 55 प्रतिशत की जगह 58 प्रतिशत डीए मिलेगा। इसके साथ ही नियमित कर्मचारियों को नियमानुसार 7000 रुपये तक का दिवाली बोनस दिया जाएगा।
वहीं, उपनल और स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) से जुड़े कर्मचारियों को 5000 रुपये का एकमुश्त बोनस मिलेगा। निगम के इस फैसले से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। कर्मचारियों ने कहा कि दीपावली से पहले मिली यह सौगात उनके त्योहार की खुशियों को दोगुना कर देगी।
